पोस्टकार्ड न्यूज़ का उद्देश्य केवल ख़बरों को लोगों तक पहुँचाना ही नहीं है ।बल्कि समाज में व्यापक सकारात्मक बदलाव लाना भी है ।भारत के आज़ादी में पत्रकारिता की भूमिका अहम रही है।उस दौर में अख़बारों ने एक क्रांति लाकर रख दी थी, बदौलत भारतियों में एक जुटता देखने को मिली। एक स्वतंत्र पत्रकारिता जो किसी के लाभ या किसी के अधीन ना हो इसके लिए ज़रूरी है,पत्रकरिता के मूल सिद्धांतो पालन करना । किसी भी पत्रकार को ये ध्यान में रख कर रिपोर्टिंग या ख़बर लिखनी चाहिए जिसमें पक्षपाथ रहित ,भेदभाव रहित ,निष्पक्ष ,तुलनात्मक ,सत्यता का समावेश हो।